लोकसभा चुनाव: एक-एक वोट कीमती-सबसे बूढ़े शख्स ने डाला वोट, दूल्हा भी पहुंचा

Sunday, May 12, 2019 - 03:04 PM (IST)

नेशनल डेस्कः लोकतंत्र के महापर्व चुनाव के लिए रविवार को छठे चरण के लिए मतदान हो रहा है। चुनाव वाले दिन राज्यों में छुट्टी घोषित की जाती है ताकि लोग आराम से मतदान करने पहुंच सकें। वहीं कुछ लोग वोट न डालने के कई बहाने बनाते हैं तो कुछ एक-एक वोट की कीमत समझते हैं। भले ही फिर वो किसी भी परेशानी में क्यों न हों बावजूद वोट जरूर डालते हैं। लोकतंत्र की मजबूती को सही मायनों में कुछ ऐसे ही लोग परिभाषित करते हैं। दिल्ली के सबसे बुजुर्ग 111 साल के बचन सिंह भी मतदान करने पहुंचे। 111 वर्षीय बचन सिंह ने तिलक विहार में वोट डाला। जौनपुर में विकलांग मतदाता को गोदी में उठाकर एक पुलिसकर्मी ने उनका मतदान डलवाया।

तो वहीं नॉर्थ वेस्ट सीट पर एक दूल्हा वोट करने पहुंचा। भोपाल में एक दिव्यांग महिला ने वोट डाला। मध्यप्रदेश के सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के बेरखेड़ी गुसांई मतदान केन्द्र में 106 वर्षीय मतदाता प्रभात गिरि गोस्वामी ने मतदान किया। गोस्वामी के परिजन उन्हें चारपाई पर लिटाकर मतदान कराने लाए। सागर जिले की स्वीप आईकॉन मीना ताई पिंपलापुरे ने चोटग्रस्त होने के बाद भी मतदान केन्द्र आकर मताधिकार का उपयोग किया। वे पिछले दिनों घर में ही फिसल जाने से चोटिल हो गई थीं पर मतदान करने जरूर पहुंचीं।

Seema Sharma

Advertising