लोकसभा चुनाव 2024 : राजस्थान में आचार संहिता लागू होने के बाद 150 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की जब्ती

Sunday, Mar 24, 2024 - 01:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क : राजस्थान में अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने इस महीने की शुरुआत से अब तक नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं (फ्रीबीज) और अवैध नकद राशि के रूप में लगभग 248 करोड़ रुपये कीमत की जब्तियां की हैं। निर्वाचन विभाग के निर्देश पर लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 16 मार्च से अब तक एजेंसियों द्वारा पकड़ी गई वस्तुओं की कीमत 150 करोड़ रुपये से ज्यादा है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियां चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से संदिग्ध वस्तुओं और धन के अवैध उपयोग पर कड़ी निगरानी कर रही हैं।

 

सार्वाधिक जब्ती जोधपुर से 
इसी क्रम में प्रदेश भर में लगातार जब्ती की कारर्वाई की जा रही हैं। गुप्ता ने बताया कि राजस्थान में सात जिलों में 10-10 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की संदिग्ध वस्तुएं अथवा नकदी बरामद हुआ है। इनमें सर्वाधिक लगभग 32.88 करोड़ रुपये मूल्य की वस्तुओं की जब्ती जोधपुर में हुई है। 

लगभग 18.61 करोड़ रुपये की जब्ती के साथ पाली दूसरे स्थान पर है जबकि जयपुर में 17.63 करोड़ रुपये, उदयपुर में 13.70 करोड़ रुपये, भीलवाड़ा में 13.08 करोड़ रूपये, गंगानगर में 12.65 करोड़ और बाड़मेर में 11.17 करोड़ रुपये मूल्य की वस्तुओं की जब्ती की जा चुकी है।

 

 

Rahul Singh

Advertising