चुनाव आयोग ने दिए सख्त निर्देश, लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में होगा, 4 जून को होगी वोटों की गिनती

Saturday, Mar 16, 2024 - 04:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया।  इसके साथ ही आयोग द्वारा ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों की भी घोषणा की। आयोग ने शुक्रवार को शनिवार दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों का ऐलान किया। सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि आम चुनाव 7 चरणों में होगा, पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी।


आईए जानते है चुनाव आयोग की मुख्य बातें....

-देश में कुल 98.8 करोड़ मतदाता

-लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में होगा,  4 जून को होगी वोटों की गिनती

-19 अप्रैल से 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव 2024
-पहला चरण 19 अप्रैल,
दूसरा चरण 26 अप्रैल,
तीसरा चरण 7 मई,
चौथा चरण 13 मई,
पांचवां चरण 20 मई,
छठा चरण 25 मई और सातवां चरण 1 जून को होगा

-लोकसभा चुनाव 2024 में 55 लाख EVM का इस्तेमाल होगा

-लोकसभा चुनाव में 10.5 लाख 

-चुनाव में हिंसा का कोई स्थान नहीं, इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाएंगे

-1.8 करोड़ युवा पहली बार वोट डालेंगे: मुख्य चुनाव आयुक्त

-98.8 करोड़ में 49.7 करोड़ पुरुष और 47.1 करोड़ महिला वोटर

-चुनाव में हिंसा करने वालों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी होगा

-किसी भी वालंटियर या संविदा कर्मचारी की चुनाव में ड्यूटी नहीं लगेगी

-दिव्यांग वोटर घर से डाल सकेंगे वोट

-फेक न्यूज, नफरती भाषणों पर होगी सख्ती

-जाति, धर्म के आधार पर प्रचार ना हो

Anu Malhotra

Advertising