लोकसभा चुनाव: कल आ सकती है भाजपा की पहली लिस्ट,PM मोदी की सीट का भी होगा ऐलान

Friday, Mar 15, 2019 - 04:11 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों के लिए शनिवार को उम्मीदवारों के नाम की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा, राधामोहन सिंह की टिकटों का ऐलान भी हो सकता है कि वे कहां से चुनाव लड़ेंगे। शनिवार को दिल्ली भाजपा मुख्यालय में पार्टी चुनाव समिति की पहली बैठक होने जा रही है और ऐसी अटकले हैं कि कल लगभग 100 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो सकता है।

सूत्रों के मुताबिक इस दौरान बैठक में पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से चर्चाओं का बाजार गर्म है कि पीएम मोदी इस बार ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं। मोदी अभी वाराणसी से सांसद हैं। बता दें कि लोकसभा चुनावों को देखते हुए अलग-अलग दलों ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करनी शुरू कर दी है। कांग्रेस, सपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है लेकिन अभी भाजपा ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं।

Seema Sharma

Advertising