लोकसभा चुनाव 2019ः भाजपा केंद्रीय समिति की बैठक खत्म, इन राज्यों को लेकर हुई चर्चा

punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2019 - 02:18 AM (IST)

नई दिल्ली: भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए, खासकर पहले चरण के, उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने की खातिर शनिवार को लंबी चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिति में भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में विभिन्न नामों पर चर्चा हुई। इस बैठक की अध्यक्षता अमित शाह कर रहे थे। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय राजनाथ सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, अरुण जेटली, थावरचंद गहलोत और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आदि शामिल थे।
PunjabKesari
सूत्रों का कहना है कि बिहार, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर के सात राज्यों की सीटों पर चर्चा हुई। लोकसभा चुनावों के लिए पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा। 
PunjabKesari

उल्लेखनीय है अंतिम और सातवें चरण के लिए 19 मई को मतदान होगा। वोटों की गिनती और परिणामों की घोषणा 23 मई को होगी। 
 PunjabKesari

बता दें कि लोकसभा चुनावों को देखते हुए अलग-अलग दलों ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करनी शुरू कर दी है। कांग्रेस, सपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है लेकिन अभी भाजपा ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News