भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित

Wednesday, Dec 19, 2018 - 11:47 AM (IST)

नई दिल्ली: राफेल तथा अन्य मुद्दों पर विपक्ष के भारी हंगामे के कारण लोकसभा में बुधवार को लगातार छठे दिन प्रश्नकाल नहीं हो सका और सदन की कार्यवाही पूरे के लिए स्थगित करनी पड़ी। सदन के समवेत होते ही कांग्रेस, तेलुगुदेश और अन्नाद्रमुक के सदस्य हाथों में अपनी मांगों की तख्तियां लिए अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए और जोर-जोर से नारेबाजी करने लगे। 

सुमित्रा महाजन ने शुरू की प्रश्नकाल की कार्यवाही
कांग्रेस राफेल विमान सौदे की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग कर रही थी। उनकी तख्तियों पर ‘मोदी का भ्रष्टाचार सामने आ गया’ के नारे लिखे थे। तेलुगुदेश के सदस्य आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा तथा आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के तहत किए गए वादों को पूरा करने की मांग कर रहे थे। अन्नाद्रमुक के सदस्य कावेरी नदी पर नए बांधों के निर्माण के विरोध में नारे लगा रहे थे। शोर-शराबे के बीच ही अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू की और पहले प्रश्न के उत्तर के लिए संचार मंत्री मनोज सिन्हा का नाम पुकारा। इस दौरान एक-दो पूरक प्रश्न पूछे भी गए और मंत्री ने हंगामे के बीच ही उनका उत्तर भी दिया, लेकिन भारी शोर-शराबे के कारण महाजन ने सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी। 

Anil dev

Advertising