झारखंड में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ नहीं: सीईसी

Wednesday, Jan 30, 2019 - 11:39 PM (IST)

रांचीः मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुनील अरोड़ा ने झारखंड में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव कराये जाने की संभावनाओं को सिरे से खारिज करते हुये आज कहा कि उन्हें इस संबंध कोई सूचना प्राप्त नहीं है।

अरोड़ा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि झारखंड में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव कराये जाने के संबंध में उनके पास कोई औपचारिक या अनौपचारिक सूचना नहीं है। सीईसी ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) विवाद पर कहा कि ईवीएम तकनीकी रूप से पूरी तरह सुरक्षित होते हैं इसलिए इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी होने का सवाल ही पैदा नहीं होता।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि दो दशक से अधिक समय से देश में मतदान के लिए ईवीएम का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों की मांग पर ही ईवीएम में वोटर वेरिफियेबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) का प्रयोग शुरू किया गया है।

 

Yaspal

Advertising