किसानों के समर्थन में लोक मंच, जिला मुख्यालय में दिया धरना

Monday, Dec 14, 2020 - 07:53 PM (IST)

साम्बा : किसान आंदोलन के समर्थन आज जिला मुख्यालय नंदनी में लोक मंच और किसान यूनियन साम्बा की तरफ से एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में किसानों ने शामिल होकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और बिल वापिस लेने की मांग की। धरने में दीदार सिंह, एडवोकेट सुभाष सम्बयाल,पार्षद राज सिंह कुलभूषण सिंह, संदीप शर्मा ने कहा कि किसान पिछले एक महीने से अपनी मांगों को लेकर देश भर में धरना प्रदर्शन करके आंदोलन कर रहे है, लेकिन सरकार बिल को वापिस लेने की बजाए तरह-तरह के उपाय तलाश कर रही है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एम.एस.पी. को लागु किया जाना और सरकार को अपने तानाशाह रवैये को खत्म करा चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के अन्नदाता के साथ सरकार का रवैया ठीक नहीं लग रहा है और अगर बिल वापिस नहीं लिया गया तो देश भर में एक आंदोलन की शुरूआत हो जाएगी।

Monika Jamwal

Advertising