टिड्डी भगाने का किसान ने खोजा अनोखा तरीका, दो करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है VIDEO

Thursday, Jun 04, 2020 - 10:50 AM (IST)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान में जहां लगातार टिड्डी दल का समूह फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है तो वहीं एक किसान ने टिड्डों को भगाने के लिए एक ऐसा जुगाड़ खोज निकाला है जिसकी हर जगह तारीफ हो रही है। इस जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसको दो करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। 

वीडियो में साफ दिख रहा है कि किसान ने खेत के बीच में एक एरोप्लेन जैसा कुछ बनाया है। इसके लिए पानी के पुराने बॉटल, पंखा और एक डिब्बे का इस्तेमाल किया है। हवा के साथ जैसे ही पंखा चलता है तो ड्रम जोर से बजने लगता है। ये वीडियो टिकटॉक और ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

Anil dev

Advertising