तमिलनाडु में 30 फीसदी स्थानीय कर के विरोध में एक हजार सिनेमा हॉलों पर जड़ा ताला

punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2017 - 09:16 PM (IST)

चेन्नई: नई कर व्यवस्था जीएसटी तले विभिन्न शुल्कों के अलावा 30 फीसदी स्थानीय निकाय कर लगाए जाने के विरोध में तमिलनाडु में लगभग एक हजार सिनेमा हॉलों ने शो बंद कर दिया है। तमिलनाडु फिल्म एग्जिबीटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अबीरामी रामनाथन ने बताया कि राज्यभर में लगभग एक हजार सिनेमा हॉल बंद कर दिए गए हैं। 

उन्होंने कहा, "वैसे तो संघ ने शुक्रवार को तय किया था कि तीन जुलाई से सभी शो रद्द किए जाएंगे लेकिन कई थियेटर शनिवार को ही बंद कर दिए गए।" रामनाथन तमिल फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स के भी प्रमुख हैं। उन्होंने कहा," थियेटर इसलिए बंद किए गए क्योंकि हम कर का भुगतान नहीं कर सकेंगे। हमारा कदम सरकार के खिलाफ नहीं है।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News