कोरोना के बढ़ते मामलों पर कमिटी का सुझाव, दिल्ली में 16 मई तक बढ़ाया जाए लॉकडाउन

Sunday, Apr 26, 2020 - 10:44 AM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 26 हजार को पार कर गई है वहीं दिल्ली है जहां पिछले 24 घंटाें में 111 नए मामले दर्ज किये जाने के कारण अब तक कुल 2,625 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं तथा इस दौरान मरने वालों की संख्या एक बढ़कर 54 हो गई है। राजधानी में कुल 869 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए covid-19 के लिए गठित दिल्ली सरकार की कमिटी के अध्यक्ष ने महामारी को काबू करने के लिए लॉकडाउन को 16 मई तक बढ़ाने का सुझाव दिया है।

 

कमिटी के अध्यक्ष डॉ एसके सरीन ने कहा कि देश में अभी भी कोरोना वायरस का ग्राफ चढ़ रहा है इसलिए प्रतिबंधों में ढील दी तो नए मामले बढ़ेंगे, दिल्ली की जनसंख्या को देखते हुए लॉकडा 16 मई तक बढ़ाना होगा। डॉ सरीन के मुताबिक दिल्ली में कोरोना का पहला मामला तीन मार्च को सामने आया था। महामारी को लेकर चीन की गणना दर्शाती है कि महामारी के ग्राफ में गिरावट दर्ज करने में करीब 10 सप्ताह का समय लगता है, ऐसे में लॉकडाउन बढ़ाना सही होगा। बता दें कि मोदी सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाया हुआ है।

Seema Sharma

Advertising