लॉकडाउन नियमों की उड़ रही धज्जियां, लोग बयां कर रहे अपनी-अपनी मजबूरी

Wednesday, May 20, 2020 - 02:49 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्र सरकार ने इस बार लॉकडाउन में ढील देने के फैसले का अधिकार राज्य सरकारों को सौंपा है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने राजधानी में ऑटो, ई-रिक्शा को चलने की इजाजत दी है लेकिन सरकार ने जो नियम तय किए थे उनका अच्छे से पालन नहीं हो रहा है। दिल्ली में ऐसा माहौल है कि कई ऑटो वालों अकेली सवारी ले जाने को तैयार नहीं तो कई ऐसे है जिनको संगल सवारी भी नहीं मिल रही है। वहीं नियमों को तोड़ने पर ऑटो वाले जहां अपनी मजबूरी बता रहे हैं वहीं सवारियों की अपनी अलग परेशानी है।

 

ऑटो और ई-रिक्शा में फिलहाल 31 मई तक एक सवारी बैठाने की इजाजत है। ऐसे में अगर ऑटो वाले एक सवारी को बिठाते हैं तो ज्यादा चार्ज ले रहे हैं और मीटर से जाने को भी मना कर रहे हैं। वहीं एक ऑटो में चार लोग बैठे थे और पांचवा खुद ड्राइवर था जब नियमों के बारे में महिला से कहा गया था उन्होंने कहा कि क्या अब बच्चे अलग ऑटो में बिठाऊं। वहीं एक अन्य ऑटो वाले ने कहा कि सिंगल सवारी ढूंढने मे परेशानी हो रही है। ऑटो वाले ने कहा कि सुबह से कभी रेलवे स्टेशन तो कभी कहीं जा रहा हूं लेकिन सिंगल सवारी नहीं मिली।

Seema Sharma

Advertising