Coronavirus: अब Rapid Antigen Test तकनीक से हो रही टेस्टिंग, 15 मिनट में नतीजा!

Saturday, Jun 20, 2020 - 10:22 AM (IST)

नई दिल्ली: कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में तेजी लाने के लिए अब नई तकनीक इस्तमाल शुरु कर दिया गया है। दिल्ली में गुरुवार से नई टेस्टिंग तकनीक 'रैपिड एंटीजन टेस्ट' के जरिए कोरोनावायरस की टेस्टिंग शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार पहले दिन इस तकनीक से 7,040 लोगों के टेस्ट लिए गए थे, जिनमें से 436 लोग पॉजिटिव पाए गए। यह टेस्टिंग खास इसलिए है क्योंकि आमतौर पर कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट 1-2 दिन में आती है जबकि इस तकनीक में 15 से 30 मिनट के अंदर नतीजा आ जाता है। यह नई तकनीक कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बड़ा बदलाव ला सकती है। इससे टेस्टिंग की प्रक्रिया तेज होगी, मरीजों का पता जल्दी चलेगा, जिससे कि उनको इलाज जल्दी मिल जाएगा।

Anil dev

Advertising