लॉकडाउन :दुनिया के 65 देशों के प्रवासी भारतीय लौटना चाहते हैं गोवा

Wednesday, May 06, 2020 - 05:59 PM (IST)

पणजी: दुनिया भर के 65 देशों में रहने वाले गोवा के चार हजार लोगों ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन के बीच गोवा एनआरआई आयोग के पोर्टल पर स्वदेश लौटने की इच्छा से स्वयं को पंजीकृत किया है। प्रदेश के एनआरआई आयुक्त नरेंद्र सवैकर ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। सवैकर ने बताया कि राज्य के एनआरआई आयोग यह आंकड़ा विदेश मंत्रालय के साथ साझा किया है। 

भाजपा नेता ने कहा कि गोवा एनआरआई के पोर्टल पर करीब चार हजार लोगों ने स्वयं को पंजीकृत किया है। आयोग ने इस पोर्टल को लांच किया था। ये सभी प्रवासी दुनिया के 65 देशों में हैं, जिनमें से अधिकतर पश्चिम एशिया एवं ब्रिटेन के हैं। गोवा एनआरआई आयोग ने विदेश मंत्रालय से विदेशों में फंसे गोवा के लोगों को वापस बुलाने की दिशा में कदम उठाने का आग्रह किया है।

shukdev

Advertising