9 जुलाई से पश्चिम बंगाल के सभी कंटेनमेंट जोन में फिर से लॉकडाउन, ममता सरकार का फैसला

Tuesday, Jul 07, 2020 - 07:38 PM (IST)

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए सूबे की ममता सरकार ने सभी कंटाइनमेंट जोन में फिर से लॉकडाउन शुरू करने का फैसला किया है। ममता सरकार ने 9 जुलाई शाम 5 बजे से राज्य के सभी कंटाइनमेंट जोन में लॉकडाउन लागू रहेगा। बता दें देश में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में कोरोना के मामले में भारत रूस को पीछे छोड़ तीसरे नंबर पर पहुंच गया है।

राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, “कंटाइनमेंट और बफर जोन को मिलाकर एक बड़ा कंटाइनमेंट जोन बनाया जा सकता है और इन जोन्स में सख्ज लॉकडाउन लागू किया जाएगा। लॉकडाउन के दौरान कंटाइनमेंट जोन वाले इलाकों में सभी सरकार और गैर-सरकारी दफ्तार बंद रहेंगे। इन इलाकों में किसी भी तरह की गैर जरूरी गतिविधि की अनुमति नहीं होगी। इन इलाकों में लोगों को किसी भी हालत में जमा होने की अनुमति नहीं होगी, न यातायात की अनुमति होगी और न कोई औद्योगिक इकाई  काम करेगी। इन इलाकों के लोगोंको अपने दफ्तर न जाने की छूट होगी। सरकार के आदेश अनुसार, इन इलाकों में सभी जरूरी वस्तुओं की जरूरी वस्तुओं की होम डिलिवरी की जाएगी।

Yaspal

Advertising