कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते नागालैंड में 11 जून तक बढ़ा लॉकडाउन

Friday, May 28, 2021 - 10:23 PM (IST)

कोहिमाः नागालैंड सरकार ने कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर राज्य में पूर्ण लॉकडाउन 11 जून तक बढ़ा दिया है। इससे पहले, 14 मई को सात दिन के लिए लागू किए गए लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया था। मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की अध्यक्षता में हुई कोविड-19 संबंधी उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। मंत्री नीबा क्रोनू ने यह जानकारी दी।

नागालैंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 192 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 21,215 हो गई। इसके अलावा पांच और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 343 तक पहुंच गई। 

 

Pardeep

Advertising