तमिलनाडु में 28 फरवरी तक बढ़ा लॉकडाउन, मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने किया ऐलान

punjabkesari.in Sunday, Jan 31, 2021 - 04:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने कुछ रियायतों के साथ लॉकडाउन की अवधि को 28 फरवरी तक बढ़ाने की घोषणा की है। पलानीस्वामी ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि एक फरवरी से आगामी 28 फरवरी तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा रही है। इससे पहले उन्होंने तीन दिन पहले राज्य सचिवालय में जिला अधिकारियों, चिकित्सा पैनल, स्वास्थ्य विशेषज्ञों और मंत्रियों के साथ एक बैठक आयोजित कर स्थिति की समीक्षा की थी। इन रियायतों में आठ फरवरी से अंडर ग्रेज्युएट और पोस्ट ग्रेज्युएट कक्षाओं को शुरू करना, क्लास 9 से क्लास 11 तक स्कूलों को खोला जाना, पूर्ण कालिक अवधि तक पेट्रोल पंपों को खोला जाना और मानक संचालन प्रकियाओं का पालन करते हुए स्विमिंग पूल्स को खोला जाना शामिल है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की घोषणा के अनुरूप कल से मल्टीप्लैक्स, शापिंग माल्स और थिएटरों लोगों की शत प्रतिशत उपस्थिति के प्रंबध किए जा रहे हैं।

 

इसके अलावा कल से ही 50 प्रतिशत क्षमता और अधिकतम 600 लोगों की उपस्थिति के साथ ही सभी धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक , खेल, मनोरंजक गतिविधियों, शैक्षिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को मंजूरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले दस दिनों में कोरोना के 550 से भी कम मामले सामने आए हैं और इस समय अस्पतालों में 4629 मरीजों का उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों के कारण कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सका है और इसी के चलते लोगों को कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News