कारगिल में कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए प्रतिबंधों को बढ़ाने का फैसला

Tuesday, May 11, 2021 - 07:40 PM (IST)

कारगिल : ईद-उल-फितर त्योहार से पहले, लद्दाख के कारगिल जिला प्रशासन ने कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लोगों पर प्रतिबंधों को और बढ़ाने का फैसला किया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धार्मिक और राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न हितधारकों की एक संयुक्त बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। महामारी के फैलने के बाद से कारगिल में संक्रमण के 2,680 मामले सामने आए, जिनमें 44 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

जिले में 2,412 रोगी संक्रमण से उबर चुके हैं, जबकि 224 मरीजों का इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि एलएएचडीसी-कारगिल के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी पार्षद, फिरोज अहमद खान की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिले में कोविड-19 महामारी की स्थिति की समीक्षा की गई और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए उपायों के स्तर को बढ़ाने के तरीकों और साधनों पर चर्चा की गई।

 

अधिकारियों ने बताया कि एलएएचडीसी-कारगिल के उपायुक्त और मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष सुखदेव और कारगिल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कारगिल अनायत अली चौधरी ने भी बैठक में भाग लिया।

Monika Jamwal

Advertising