लॉकडाउन की वजह से नहीं मिला वाहन तो बीमार बाप को गोद में उठाकर 1 किमी दौड़ा बेटा, वीडियो वायरल

Thursday, Apr 16, 2020 - 10:52 AM (IST)

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 941 नये मामले दर्ज किये जाने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 12 हजार के पार हो गयी तथा इस दौरान इस संक्रमण के कारण 37 अन्य लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 414 पर पहुंच गया है। वहीं देश में लगे लॉकडाउन की वजह से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक बेहद मार्मिक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जहां बीमार बाप को वक्त पर अस्पताल पहुंचाने को उनका बेटा उन्हें गोद में ही लेकर सड़क पर दौड़ पड़ा। ये सारी घटना केरल के पनलूर शहर की है। 


वीडियो में आप देख सकते हैं कि बीमार पिता को अस्पताल ले जाने के लिए उसके बेटे ने एक ऑटो को घर तक बुलाया था। हालांकि पुलिस ने इस ऑटो को घर से एक किलोमीटर दूर की एक चेक पोस्ट पर ही रोक दिया। लॉकडाउन के बीच जब कोई और रास्ता नहीं मिला तो इस शख्स का बेटा उसे गोद में उठाकर घर से ऑटो तक लेकर एक किलोमीटर तक दौड़ पड़ा। इसके बाद उसने किसी तरह पिता को उस ऑटो तक पहुंचाया, जिससे कि दोनों अस्पताल पहुंच सके। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

Anil dev

Advertising