नर्स ने बताया कैसे ग्लव्स से भी फैल सकता है कोरोना वायरस, वीडियो वायरल

Tuesday, Apr 07, 2020 - 06:58 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। वायरस के कारण लोगों में भय का माहौल है। इसी बीच लोग वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मुंह में मास्क व ग्लव्स तक का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।

इसी बीच सोशल मीडिया पर कोरोना वयारस के संक्रमण से बचाव को लेकर एक वीडियो संदेश काफी वायरल हो रहा है। वीडियो के जरिए एक नर्स ने यह समझाने का प्रयास किया है कि ग्लवस पहनने के बावजूद कैसे कीटाणु आप तक पहुंच सकते है। क्रॉस कंटामिनेशन को समझाने के लिए उसने पेंट का इस्तेमाल किया है।  

उक्त वीडियो को यू.एस. के मिशिगन की मौली लिक्सी नामक नर्स ने शेयर किया है। वीडियो में नर्स ने पेंट का इस्तेमाल कीटाणु के रूप में किया है। उनका कहना है कि यदि आप किसी ग्रॉसरी स्टोर पर किसी आइटम को छूते हैं तो वहां मौजूद कीटाणु आपके हाथ पर आ जाते हैं तो ऐसे में आप ध्यान रखें कि अब कीटाणु आपके ग्लव्स पर हैं। साथ ही उसने बताया कि ग्लव्स का इस्तेमाल करने के बाद इन्हें तुरंत कूड़े में फैंककर अपने हाथों को साबुन से जरूर धोएं।

Anil dev

Advertising