21 दिनों के बंद को यादगार बनाने के लिए माता-पिता ने नवजात का नाम रखा 'लॉकडाउन', लोग हो रहे हैरान

Wednesday, Apr 08, 2020 - 02:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए पीएम मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इसी बीच मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के गांव में एक बच्चे ने जन्म लिया, जिसका नाम उसके माता-पिता ने लॉकडाउन रखा है। 

जानकारी के अनुसार सोमवार को शहर के एक निजी अस्पताल में बछेरी गांव के रघुनाथ माली की पत्नी मंजू (24) ने एक बेटे को जन्म दिया, जिसके तुरंत बाद माता-पिता ने उसका नाम ''लॉकडाउन'' रख दिया। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बीमारी से निबटने के लिए देश-भर में 21 दिन के लॉकडाउन की अपील की है, जिसे यादगार बनाने के लिए हमने अपने बेटे का नाम ''लॉकडाउन'' रखा है।

बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में वृद्धि होने के साथ ही यह 5194 पर पहुंच गई है और संक्रमण के कारण अब तक 149 लोगों की मौत हुई है।

Anil dev

Advertising