कोरोना की आशंका में गांववालों ने परिवार को किया बहिष्कार, अब CM ने मदद के दिए निर्देश

Friday, Apr 24, 2020 - 10:22 AM (IST)

रांचीः झाराखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामगढ़ के उपायुक्त को मुरुडीह गांव में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका में पूरे गांववालों द्वारा बहिष्कार कर दिये गये एक परिवार की मदद करने का निर्देश दिया है ।

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से अपील की, ‘‘ वे अफवाहों पर ध्यान न दें तथा महामारी में सामाजिक सहयोग से ही हम कोरोना वायरस और अफवाहों से लड़ सकते हैं। आपस में दूरी बनायें,मगर दिलों को जोड़े रखें।’’ इससे पूर्व मुख्यमंत्री को इस बात का वीडियो दिखाया गया कि रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र स्थित मुरुडीह गांव में एक परिवार का सामूहिक बहिष्कार कर दिया गया। फलस्वरूप परिवार भूखे जीने को विवश है।

गांव के लोग परिवार में छत्तीसगढ़ से आये एक सदस्य को कोरोना संक्रमित मानकर उस पूरे परिवार का पूरा बहिष्कार कर रहे हैं। उसके परिजनों को कूएं या ट्यूबवेल आदि से पानी तक लेने नहीं दिया जा रहा है।
 

Anil dev

Advertising