खुलासाः कोरोना के जाने के बाद भी अरसे तक लोगों में बना रहेगा इस वायरस का खौफ!

Friday, May 22, 2020 - 11:24 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना का डर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6088 नये मामले आये जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 1,18,447 पर पहुंच गयी। देश में कुल सक्रिय मामले 66330 हैं। इससे एक दिन पहले 5609 नये मामले सामने आये थे। देश में कोविड-19 संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 148 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3583 हो गयी। वहीं अमेरिका के एक अध्ययन में कोरोना को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हआ है। '

अध्ययन के मुताबिक कोरोना महामारी से जूझ रही दुनिया में भले ही एक समय बाद यह वायरस चला जाए, मगर इसका खौफ अरसे तक लोगों के मन में रहेगा। कोरोना के जाने के बाद भी लोग अरसे तक चिड़चिडे़पन, डर या अवसाद से जूझ सकते हैं। खासकर यह उन इलाकों के लिए और भी खतरनाक साबित हो सकता है, जहां की आबादी कोरोना से ज्यादा संक्रमित रही है।

 आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6088 नये मामले आये जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 1,18,447 पर पहुंच गयी। देश में कुल सक्रिय मामले 66330 हैं। इससे एक दिन पहले 5609 नये मामले सामने आये थे। देश में कोविड-19 संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 148 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3583 हो गयी। 

 

Anil dev

Advertising