Lockdown: 100 किमी पैदल चलकर भी घर नहीं पहुंच पाई 12 साल की बच्ची, 14 किमी पहले ही हो गई मौत

Tuesday, Apr 21, 2020 - 11:34 AM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में लॉकडाउन पार्ट-2 का आज 7वां दिन है। इसी बीच देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 हजार के पार पहुंच चुकी है।  स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमितों की संख्या 18600 हैं जिनमें से एक्टिव केस 14759 है, 590 लोगों की मौत हो चुकी है और 3251 मरीज ठीक हुए हैं।वहीं छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हैरान कर देने वाली घटना देखने को मिली जहां 100 किमी पैदल चलकर भी 12 साल की बच्ची नहीं पहुंच पाई और घर से  14 किमी पहले ही उसने दम तोड़ दिया। 

दरअसल 12 साल की जमलो मडकामी अपने ही गांव के कुछ लोगों के साथ रोजगार की तलाश में आज से 2 महीने पहले मिर्ची तोड़ने तेलंगाना के पेरूर गांव गयी हुई थी।  लॉकडाउन-2 लगने के बाद 16 अप्रैल को तेलंगाना से वापस ये मासूम बच्ची अपने साथियों के साथ बीजापुर के लिए पैदल ही रवाना हुई। 


करीब 100 किमी का सफर पैदल ही तय कर 12 प्रवासी मजदूरों का दल 18 अप्रैल को बीजापुर के मोदकपाल तक किसी तरह पहुंच ही पाया था लेकिन घर से 14 किलोमीटर पहले ही बच्ची की मौत हो गई। उसकी मौत की खबर के बाद प्रशासन की टीम गांव पहुंची। अन्य मजदूरों को क्वारंटीन किया गया है। 12 साल की बच्ची परिवार की इकलौती संतान थी


 

Anil dev

Advertising