कोरोना वायरस से जुड़ी अहम बातें, जो हर शख्स के लिए जानना है जरूरी

Monday, Mar 30, 2020 - 12:45 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना का कहर पूरी दुनिया में में जारी है।  भारत समेत विश्व के कई देश इससे पीड़ित है। भारत में मरीजों का आंकड़ा 1000 के पार, 27 की मौत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या रविवार को 1024 तक पहुंच गई और मृतकों का आंकड़ा 27 तक पहुंच गया।  राजधानी में बीते चौबीस घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 106 नए मामले सामने आए हैं। आईए जानते हैं कोरोना वायरस से जुड़ी ऐसी बातें जो हर कोई जानना चाहता है। 


क्या कम उम्र के लोगों को कोरोना से मरने की आशंका कम होती है?
कोरोना वायरस का खतरा हर किसी को है लेकिन  कम उम्र के लोगों की इस वायरस के चपेट में आने का डर कम रहता है।  WHO की मानें तो अधिक उम्र के लोग, खासकर जिन्हें पल्मोनरी डिसीज, अस्थमा, हाई ब्लडप्रेशर, डायबिटीज और दिल की बीमारी हो, उनमें खतरा बढ़ जाता है।  यूएस के स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि पुरुषों में इस वायरस की वजह से मौत का खतरा महिलाओं से लगभग दोगुना हो सकता है।

क्या गर्म स्थानों में नहीं फैलता वायरस ?
एक्सपर्ट्स की मानें तो गर्मी की शुरुआत वायरस की रफ्तार कम करेगी लेकिन WHO का भी अनुमान है कि कोरोना वायरस गर्म और नमीदार सारी जगहों पर फैल सकता है। 


कब खत्म होगी ये महामारी ?
कोरोना वायरस क खत्म होगा इसके बारे में सही से कुछ नहीं कहा जा सकता।  ये कई बातों पर निर्भर करता है जैसे लोग कितने वक्त तक आइसोलेट रहेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग बना सकेंगे।  वुहान में दो महीने के लॉकडाउन के बाद जिंदगी पटरी पर लौट आई। ये भी देखना बाकी है कि इससे क्या दोबारा इस वायरस का आउटब्रेक हो सकता है।
 

क्या दोबारा भी हो सकता है कोरोना?
ठीक हुए लोगों में दोबारा संक्रमण के कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन ज्यादातर वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसा होने खतरा रहता ही है। मरीज के रिकवर होने पर उसकी दोबारा जांच होती है, तब नाक और गले से सैंपल लेते हैं, जबकि हो सकता है कि वायरस कहीं और छिपा हो। 


 

Anil dev

Advertising