गुजरात में लोजपा नहीं उतारेगी अपना कोई उम्‍मीदवारः रामविलास पासवान

punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2017 - 12:12 PM (IST)

पटनाः लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने गुजरात के चुनावों को लेकर बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि गुजरात चुनाव में पार्टी अपना कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारेगी। इसके पीछे का कारण यह है कि लोजपा अपने सहयोगी दल भाजपा के समर्थन में खड़ी है।

लोजपा के संसदीय बोर्ड के सदस्य चिराग पासवान ने भी अपने एक बयान में कहा था वह चुनाव में अपनी पार्टी का कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं करेंगे। वह भाजपा का पूर्ण समर्थन करेंगे। भाजपा ने दलित मतदाताओं को अपने प्रचार से आकर्षित करने के लिए रामविलास पासवान को प्रचार अभियान में शामिल किया है। 

लालू पर साधा निशाना 
पटना में एक निजी चैनल के कार्यक्रम में लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान ने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनका एक हाथ पांव पर और एक गर्दन पर होता है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों में लिप्त लोग दूसरों पर आरोप लगा रहें हैं।   

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News