दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची हुई जारी, टॉप-2 में भारत- पाकिस्तान के जिले
punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2024 - 06:36 PM (IST)
नेशनल डेस्क : भारत और पाकिस्तान के कई शहरों में बढ़ते एयर पॉल्यूशन की वजह से लोग सांस लेने में तकलीफ का सामना कर रहे हैं। स्विस फर्म आईक्यूएयर द्वारा जारी की गई 121 देशों की लाइव रैंकिंग में भारत के तीन प्रमुख शहरों का नाम प्रदूषण के मामले में शीर्ष स्थान पर आया है। इस रैंकिंग के अनुसार, भारत की राजधानी दिल्ली सबसे प्रदूषित शहर है, जबकि पाकिस्तान का लाहौर दूसरा सबसे प्रदूषित शहर है।
दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 515
स्विस फर्म आईक्यूएयर की लाइव रैंकिंग में 13 नवंबर को दिल्ली का एक्यूआई (Air Quality Index) 515 तक दर्ज किया गया। यह स्तर "बहुत-बहुत खतरनाक" श्रेणी में आता है। एक्यूआई 500 के ऊपर होने पर हवा को बेहद खतरनाक माना जाता है, और यह स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है।
यह भी पढ़ें- VIDEO : पैर छूने के लिए झूके CM नीतीश, फिर PM मोदी ने हाथ पकड़कर रोका
दूसरे नंबर पर लाहौर का प्रदूषण
आईक्यूएयर की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान का लाहौर शहर है, जहां का एक्यूआई 432 मापा गया। यह भी "बहुत खतरनाक" श्रेणी में आता है। प्रदूषण की स्थिति इतनी खराब है कि लाहौर में सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। वहीं, पाकिस्तान के कराची शहर को 147 एक्यूआई के साथ 14वें नंबर पर रखा गया है, जो कि "खराब" श्रेणी में आता है।
तीसरे नंबर पर कांगो का किंशासा
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य का किंशासा शहर है, जहां एक्यूआई 193 है। यह स्तर "खतरनाक" श्रेणी में आता है। इसके बाद मिस्र का काहिरा (एक्यूआई 184) और वियतनाम की राजधानी हनोई (एक्यूआई 168) का नाम आता है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan By-Election : उपचुनाव में वोटिंग के दौरान हंगामा, प्रत्याशी ने SDM को मारा थप्पड़, VIDEO
दुनिया के प्रदूषित शहरों की रैंकिंग
आईक्यूएयर की रैंकिंग में कुल 121 देशों के शहरों को शामिल किया गया है। प्रदूषण के मामले में सबसे प्रदूषित शहरों की सूची इस प्रकार है:
-
दिल्ली (भारत) - AQI 515
-
लाहौर (पाकिस्तान) - AQI 432
-
किंशासा (कांगो) - AQI 193
-
काहिरा (मिस्र) - AQI 184
-
हनोई (वियतनाम) - AQI 168
-
दोहा (कतर) - AQI 166
-
रियाद (सऊदी अरब) - AQI 160
-
काठमांडू (नेपाल) - AQI 160
-
उल्लानबटार (मंगोलिया) - AQI 158
-
मुंबई (भारत) - AQI 158
-
कोलकाता (भारत) - AQI 136
-
ढाका (बांग्लादेश) - AQI 122
यह भी पढ़ें- लुटेरी दुल्हन के झांसे में आया नौजवान, शादी के 4 दिन बाद सबकुछ लेकर हुई फरार
चीन और अन्य देशों में भी प्रदूषण का खतरा
आईक्यूएयर की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि चीन के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक पाया गया है। दुनिया भर में प्रदूषण बढ़ने की वजह से स्वास्थ्य समस्याएं और पर्यावरणीय संकट भी गहरा हो सकता है।
एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का महत्व
एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) हवा की गुणवत्ता को मापने का एक मानक है, जो प्रदूषण के स्तर को दर्शाता है। इसे अलग-अलग श्रेणियों में बांटा जाता है:
-
0-50 AQI: अच्छा (Good)
-
51-100 AQI: मध्यम (Moderate)
-
101-150 AQI: संवेदनशील समूहों के लिए खराब (Unhealthy for Sensitive Groups)
-
151-200 AQI: खतरनाक (Unhealthy)
-
201-300 AQI: बहुत खतरनाक (Very Unhealthy)
-
301 और इससे ऊपर AQI: बहुत-बहुत खतरनाक (Hazardous)
यह भी पढ़ें- इस देश ने लागू की नई पॉलिसी, बच्चे पैदा करने पर मिलेंगे पैसे
प्रदूषण से बचने के उपाय
प्रदूषण के इस खतरनाक स्तर से बचने के लिए लोगों को एयर प्यूरीफायर का उपयोग करना चाहिए, घर के अंदर रहना चाहिए, मास्क पहनना चाहिए और बाहर जाने से बचना चाहिए, खासकर उन शहरों में जहां एक्यूआई स्तर बहुत खराब है।