ठेके खुलते ही पहले दिन लगी लंबी कतारें

Monday, May 04, 2020 - 02:07 PM (IST)

चंडीगढ़(राजिंद्र) : चंडीगढ़ में सोमवार से कर्फ्यू हट गया और पहले ही दिन शराब के ठेके के बाहर लंबी लाइनें लग गई। सैक्टर-21 में तो ठेका खुलने के साथ ही लाइन लग गई, जिसके बाद पुलिस और एक्साइज डिपार्टमैंट की टीम जाकर ठेके का शटर बंद करवाया और यहां सोशल डिस्टैंस के मार्किंग के बाद ही ठेका खोलने की इजाजत देने का फैसला लिया। 

सैक्टर-9 में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखना मिला। जिसके चलते मौके पर पहुँच कर एरिया पुलिस को अनाउंसमेंट करनी पड़ी की सोशल डिस्टैंस बनाकर रखे। साथ ही अपील की गई बुजुर्ग बाहर न निकले। सुबह जैसे ही ठेके का शटर खुला तो अलग-अलग लाइन भी लग गई। 

अचानक इतनी भीड़ हुई तो हंगामा होने लगा तो पुलिस व प्रशासन की टीम ने पहुंचकर लोगों को भगाया और पहले ठेकों के बाहर मार्किंग करवाई गई। प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि आदेशों के तहत ऑड इवन नंबर वाइज ही ठेके खोलने का फैसला लिया है। बता दें कि प्रशासन की ओर से नए आदेश जारी करते हुए कहा था कि शराब की दुकानें खुलेंगी, हालांकि यह सुनिश्चित करना होगा कि एक बार में एक दुकान पर पांच से अधिक लोग जमा न हों। 

Priyanka rana

Advertising