लखनपुर प्रवेशद्वार पर शराब की तस्करी का प्रयास विफल, इनोवा गाड़ी से 120 बोतलें शराब बरामद

Thursday, Mar 14, 2019 - 06:16 PM (IST)

कठुआ : रियासत के प्रवेशद्वार लखनपुर में आबकारी विभाग ने शराब की रियासत में तस्करी का प्रयास विफल किया है। गत देर रात को आबकारी विभाग की सतर्क टीम ने रूटीन नाके के दौरान  एक इनोवा गाड़ी नं.-पी.बी.11.ए.के.- 9962 को रोका। जांच करने पर इसमें से अरुणाचल प्रदेश की 120 बोतलें (रम)की बरामद की गई। आबकारी विभाग के अनुसार गाड़ी उस समय सोनू राम पुत्र ओम प्रकाश निवासी बदली कलां चला रहा था जबकि उसके साथ अन्य भी पठानकोट निवासी था।

आबकारी विभाग ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। बाद में शराब सहित चालक एवं गाड़ी को एक्साइज रेंज कठुआ के हवाले कर दिया गया। रात को नाकेबंदी टीम में ई.टी.ओ. संदीप गुप्ता, रफी नायक के अलावा इंस्पैक्टर अरुण शर्मा, आदर्श शर्मा, बिलाल कृपक, एस.आई. रघुनंदन मिश्रा, महेंद्र कुमार शामिल रहे।  आबकारी विभाग के डी.सी. आशीष गुप्ता ने वीरवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आबकारी विभााग समय समय पर इस तरह के प्रयासों को विफल करता आया है जबकि विभाग की अलर्ट टीम के कारण ही तस्करी सहित अन्य प्रयास विफल होना संभव हो पाते हैं। 
 
 

Monika Jamwal

Advertising