चायवाले ने बेटियों को दहेज में दिए 1.51 करोड़ रुपए

Thursday, Apr 13, 2017 - 11:05 AM (IST)

नई दिल्ली: अपनी बेटियों की शादी में 1.51 करोड़ रुपए का दहेज देने वाला एक चायवाला अब मुसीबत में फंसता हुआ नजर आ रहा है। आयकर विभाग ने चाय विक्रेता लीलाराम गुर्जर को नोटिस दिया है। 


चाय की दुकान का मालिक लीलाराम गुर्जर 
जानकारी मुताबिक लीलाराम गुर्जर कोटपूतली के नजदीक हड़ौता में एक चाय की दुकान का मालिक है। इसी हफ्ते वायरल हुए एक विडियो में लीलाराम गुर्जर को स्थानीय लोगों और समुदाय के नेताओं के बीच कैश उड़ाते और नोटों को गिनते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद उसे दुल्हे के परिवार वालों को नोटों के बंडल देते हुए देखा जा सकता है।  आयकर विभाग ने बुधवार को कार्यालय आकर गुर्जर से शादी में किए गए इतने खर्चे को लेकर जवाब देने को कहा लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा। आयकर विभाग का कहना है कि हम गुरुवार तक उसके जवाब का इंतजार करेंगे। विभाग का कहना है कि गुर्जर से इस मामले में पूछताछ की जाएगी। आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगर गुज्जर अपनी आय का स्त्रोत नहीं बताता है तो कर कटौती की प्रक्रिया तुरंत शुरू कर दी जाएगी। 
 

Advertising