द्वारकाधीश मंदिर पर गिरी आकाशीय बिजली, ध्वजा को नुकसान...लोग बोले-भगवान ने अपने ऊपर ले लिया संकट

Wednesday, Jul 14, 2021 - 10:33 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के देवभूमि-द्वारका जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर पर मंगलवार शाम को भारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिर गई जिससे मंदिर के शिखर पर सहरा रहे पताका को नुकसान पहुंचा। हालांकि मंदिर भवन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सबसे बड़ी बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत भी नहीं हुआ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिजली गिरने की घटना के बाद द्वारका जिला प्रशासन के अधिकारियों से फोन पर बात की।

 

गांधीनगर में शाह के कार्यालय से जारी बयान के अनुसार बिजली गिरने से मंदिर की इमारत को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। शाह गांधीनगर से लोकसभा सदस्य हैं। वहीं इस घटना के बाद द्वारका के स्थानीय लोगों का कहना है कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं हैं। लोगों ने कहा कि पताका के अलावा और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, इसका सीधा-सा मतलब है कि भगवान द्वारकाधीश ने संकट को अपने ऊपर ले लिया। लोगों ने कहा कि भगवान द्वारकाधीश ने अपने नगर के लोगों को कुछ नहीं होने दिया।

Seema Sharma

Advertising