भीषण गर्मी के बीच दिल्लीवासियों को मिली राहत, तेज हवाओं के साथ हुई हल्की बारिश

Tuesday, Jun 11, 2019 - 11:19 AM (IST)

नई दिल्ली: गर्मी ने इस बार अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में और इससे फिलहाल कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। वहीं दिल्ली के कई इलाकों में मगलवार हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में दिल्ली-एनसीआर के इलाके में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। वहीं सोमवार को दिल्ली में सबसे ज्यादा 48 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब एवं दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में भीषण गर्मी का कहर जारी है।

पांच साल बढ़ता ही गया पारा

 

  • 2019: 48.0 डिग्री
  • 2018: 44.9 डिग्री
  • 2017: 47.0 डिग्री
  • 2016: 45.3 डिग्री
  • 2015: 47.8 डिग्री


भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान के पीछे वेस्टर्न डिस्टर्बेंस को अहम कारण माना जा रहा है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण दिल्ली या उसके आसपास के इलाकों में हवा या आंधी कुछ नहीं चल रहा। वहीं मानसून में देरी और प्री-मानसून में कम बारिश के कारण भी पारा हाई पर रहा। लोग कब से बारिश का इंतजार कर रहे हैं ताकि थोड़ी राहत मिल सके नहीं मई माह से ही बारिश का कोई अता-पता नहीं है।

Seema Sharma

Advertising