दिल्ली-एनसीआर में हल्की बूंदाबांदी के साथ चली तेज हवाएं

Wednesday, May 09, 2018 - 05:40 AM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार देर रात एक बार फिर तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इससे दिल्ली वासियों को गर्मी से कुछ राहत मिली। एनसीआर के कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में तूफान के मद्देनजर मंगलवार को सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहे।


दिल्ली सरकार ने सोमवार को एडवाइजरी जारी कर लोगों को अलर्ट रहने के लिये कहा साथ ही यह भी बताया कि तूफान आने पर लोगों को क्या करना चाहिेये या नहीं। वहीं हरियाणा सरकार ने तूफान के मद्देनजर दो दिनों तक स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया।

मौसम विभाग ने रविवार को करीब आधे राज्यों को एडवाइजरी जारी कर अलर्ट रहने को कहा था। सोमवार देर रात दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में तूफान ने कहर बरपाया। इस तूफान में करीब 138 लोगों की मौत हो गई। कई इलाकों की बिजली व्यवस्था चरमरा गई। दिल्ली से सटे गुरूग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में लोगों को बिजली गुल होने से परेशानी का सामना करना पड़ा।  

 

Yaspal

Advertising