Video viral: सियाचिन में जवानों की जिंदगी- हथोड़े से तोड़ते हैं अंडे, गर्म करके पीते हैं जूस

Sunday, Jun 09, 2019 - 09:31 AM (IST)

नेशनल डेस्कः दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में 12,000 फुट की ऊंचाई पर विषम परिस्थितियों में सीमा की रक्षा कर रहे जवानों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि सियाचिन में इतनी ठंड है कि जवानों के लिए जो भी खाना आता है वो कैसे जम जाता है। वीडियो में तीन जवान पहले एक जूस का पैक खोलते हैं जिे वह चाकू से काटते हैं तो उसमें से तरल जूस की जगह बर्फ से जमा हुआ ईंट के जैसे जूस निकलता है।
 

जवान बर्फ बने जूस को जब तोड़ते हैं तो उसमें से भी बर्फ हीभी जवान हथौड़ी से तोड़ते दिख रहे हैं तब भी वह जल्दी से नहीं टूटते। वीडियो में जवान बता रहे हैं कि जूस की बोतल ईंट की तरह से सख्‍त हो जाती है, उसे पीने के लिए पतीले में पहले उसे गरमाते है और फिर इसे पीते हैं। जवान बताते हैं कि सियाचिन में नौकरी करना आसान नहीं है, यहां तापमान माइनस 40 से 70 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। यह वीडियो कब का है और किस रेजीमेंट ने इसे बनाया है इसकी कोई जानकारी नहीं है लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इसे काफी शेयर कर रहे हैं और प्रतिक्रिया दे रहे हैं कि जवानों के साहस को सलाम।

 

Seema Sharma

Advertising