जम्मू में सामान्य हो रही है जिन्दगी, त्यौहारों के लिए सज गए बाजार

Monday, Aug 12, 2019 - 11:39 AM (IST)

कठुआ : जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद उपजने तनाव के बाद जिन्दगी सामनरू हो चली है। त्यौहारों के लिए बाजारों में रौनके लगना शुरू हो गई हैं। लोग खरीदारी करने पहुंव रहे हैं । भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन के पर्व के चलते बाजारों में राखियां सज चुकी हैं। शहर के बाजार मेंं राखियों सहित अन्य सामान की खरीददारी को लेकर लोग जुटना शुरू हो गए हैं। रविवार होने के बावजूद भी बाजार में सुबह के बाद से देर शाम तक चहल-पहल देखने को मिली। बहनें अपने भाईयों के लिए राखियां खरीदती नजर आ रही हैं। जबकि घरों से दूर भाईयों को राखियां भी पोस्ट या फिर कोरियर सेवा के माध्यम से भेजी जा रही हैं।

 

दुकानदार आशीष गुप्ता ने बताया कि रक्षाबंधन के पर्व को लेकर कई तरह की आर्कषक राखियां बाजार में उपलब्ध हैं। जबकि पर्व को लेकर काफी संख्या में बहनों ने बाजार में आकर राखियां खरीदना श्ुारू कर दी हैं। उधर, कई भाई अपनी बहनों के लिए उपहार आदि की खरीददारी भी कर रहे हैं। 
 

Monika Jamwal

Advertising