अनंतनाग में हड़ताल से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित

Tuesday, Jul 18, 2017 - 05:52 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में कल रात सुरक्षाकर्मियों के साथ तीन आतंकवादियों के मारे जाने की घटना के विरोध में स्थानीय लोगों की ओर से की गई आम हड़ताल से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस बीच ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद कल खुले शिक्षण संस्थानों को ऐहतियात के तौर पर किसी अप्रिय स्थिति से बचाने के लिये आज फिर से बंद कर दिया गया । रिपोर्ट के अनुसार इस क्षेत्र में सभी दुकानें और अन्य व्यावसायिक संस्थान बंद रहे तथा नगर में और बाहरी इलाकों में वाहनों की आवाजाही बन्द रही।

अमरनाथ यात्रा मार्ग की सुरक्षा कड़ी
सरकारी कार्यालयों और बैंकों का कामकाज भी इस कारण प्रभावित हुआ क्योंकि वाहनों की कमी से लोग कार्यालय नहीं पहुंच सके। कुछ स्थानों पर निजी वाहन चलते देखे जा रहे हंै। नुनवान बेस कैम्प तक पहुंचने के लिये अमरनाथ श्रद्धालुओं द्वारा प्रयोग में लाये जा रहे खानाबाल-पहलगाम मार्ग पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों का तैनात कर दिया गया है।
गौरतलब है कि अनंतनाग में कल रात लश्कर-ए-तैयबा के दो स्थानीय और एक विदेशी आतंकवादी की सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई थी।

 

Advertising