उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया बड़ा ऐलान: प्राकृतिक आपदाओं और गोलीबारी पीड़ितों के लिए 'सुरक्षित भविष्य' की योजना

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 03:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हाई-रेंज रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी (एचआरडीएस इंडिया) ने आज जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन सिंदूर और हाल ही में आई बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त हुए घरों के निर्माण के लिए जम्मू के संभागीय आयुक्त और कश्मीर के संभागीय आयुक्त के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

यह उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा की पहल है और प्राकृतिक आपदाओं और दुश्मन द्वारा नागरिक आबादी पर अकारण गोलाबारी से प्रभावित लोगों के भविष्य को सशक्त बनाने और सुरक्षित करने के उनके दृष्टिकोण को दर्शाती है। राजभवन में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह की अध्यक्षता उपराज्यपाल ने की। उन्होंने एचआरडीएस इंडिया के इस नेक प्रयास की सराहना की।

एचआरडीएस इंडिया पूरे केंद्र शासित प्रदेश में 1500 निःशुल्क घर बनाएगा। इन 3-बेडरूम वाले घरों को "स्मार्ट हाउस" के रूप में डिज़ाइन और निर्मित किया जाएगा, जिसमें आराम और सुरक्षा के लिए आधुनिक सुविधाएँ शामिल होंगी।

उपराज्यपाल ने कहा, "घरों का निर्माण केवल ढाँचा खड़ा करने से कहीं अधिक है। यह प्रभावित परिवारों के सपनों को साकार करने, एक नई शुरुआत करने और उनके जीवन में एक नया अध्याय जोड़ने के बारे में है। मानवीय क्षति इतनी गहरी और विनाशकारी है कि उसका आकलन नहीं किया जा सकता, लेकिन यह पहल निश्चित रूप से उनके दुखों को कम करेगी।"

इस पहल के तहत, एचआरडीएस इंडिया और दोनों संभागों के संभागीय आयुक्त उन आतंकवाद पीड़ित परिवारों की भी पहचान करेंगे जिनके घर आतंकवादियों ने नष्ट कर दिए थे। परिवार के सभी सदस्यों को 15 साल का जीवन बीमा कवरेज देने के अलावा, एचआरडीएस इंडिया हर घर के लिए मासिक स्वास्थ्य जांच और डिजिटल कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगा। अपनी विस्तारित प्रतिबद्धता के तहत, एचआरडीएस इंडिया, बीएसएनएल के सहयोग से, शिक्षा, संचार और डिजिटल समावेशन को बढ़ावा देने के लिए सभी लाभार्थी परिवारों को मुफ्त इंटरनेट सुविधा प्रदान करेगा।

प्रशिक्षित एचआरडीएस इंडिया स्वयंसेवक लाभार्थियों से संबंधित नई सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रसारित करने के लिए मासिक रूप से प्रत्येक लाभार्थी परिवार का दौरा करेंगे। वे स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता और निवारक देखभाल पर मुफ्त जागरूकता सत्र आयोजित करेंगे।

एचआरडीएस इंडिया प्रत्येक लाभार्थी के घर की हर पाँच साल में बिना किसी खर्चे के पुनः रंगाई भी करेगा।

समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह के दौरान उपराज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ. मंदीप के. भंडारी, जम्मू के संभागीय आयुक्त श्री रमेश कुमार, कश्मीर के संभागीय आयुक्त श्री अंशुल गर्ग, एचआरडीएस इंडिया के संस्थापक-सचिव श्री अजी कृष्णन, प्रशासक सुश्री सरिता पी मेनन, कॉर्पोरेट प्रायोजन निदेशक श्री स्वराज कुमार जी और एचआरडीएस इंडिया के ग्लोबल इनिशिएटिव्स के अध्यक्ष श्री संजीव भटनागर उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News