लेफ्टिनेंट जनरल संजय झा आईएमए के नए कमांडेंट बने

Sunday, Sep 03, 2017 - 06:46 PM (IST)

देहरादून: लेफ्टिनेंट जनरल संजय कुमार झा प्रतिष्ठित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के नए कमांडेंट नियुक्त किए गए हैं। आईएमए के एक प्रवक्ता ने बताया कि दिसंबर, 1980 में अकादमी से पास आउट होकर सिख रेजीमेंट की 17 वीं बटालियन में कमीशन पाने वाले लेफ्टिनेंट जनरल झा सोमवार को अकादमी के नए कमांडेंट के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे । वह अकादमी के 48वें कमांडेंट होंगे।

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के पूर्व छात्र रहे लेफ्टिनेंट जनरल झा का 36 वर्ष से ज्यादा का शानदार करियर रहा है और इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राइफल्स की एक बटालियन की कमान संभालने और सैन्य अभियान के निदेशक समेत कई पदों की जिम्मेदारी संभाली। उनके करियर में उन्हें कई पदकों से भी सम्मानित किया गया। अकादमी के कमांडेंट के रूप में नियुक्ति मिलने से पहले वह पूर्वोत्तर में एक कोर के जनरल आफिसर कमांङ्क्षडग इन चीफ के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे थे। 

Advertising