अमरनाथ यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा दूसरी बार पहुंचे बालटाल, भंडारा सेवा की खुलकर की सराहना
punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 05:28 PM (IST)

बालटाल/जम्मू-कश्मीर, 20 जुलाई (विक्की शर्मा): श्री अमरनाथ यात्रा 2025 अपने 18वें दिन पर पहुंच चुकी है और श्रद्धालुओं में उत्साह कम होने के बजाय लगातार बढ़ता ही जा रहा है। रविवार 20 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा एक बार फिर बालटाल पहुंचे और यात्रा के दौरान दी जा रही सेवाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जय बाबा बालक नाथ अमरनाथ सेवा समिति के 25वें भंडारे में पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की और सेवा में जुटे लोगों का हौसला बढ़ाया। उपराज्यपाल ने न केवल व्यवस्थाएं देखीं बल्कि खुद भंडारे में परोसे जा रहे प्रसाद का स्वाद भी लिया। उन्होंने कहा, "यह प्रसाद खाने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे घर का बना भोजन खा रहा हूं।" उनका यह बयान भंडारा संचालकों के समर्पण और सेवा भावना का प्रमाण है।
श्राइन बोर्ड की सक्रियता से बढ़ा श्रद्धालुओं का भरोसा
बालटाल में उपराज्यपाल का स्वागत समिति के प्रधान राजन कपूर और सायबो (श्री अमरनाथ यात्रा भंडारा ऑर्गेनाइजेशन) के सुनील मग्गो ने किया। राजन कपूर ने बताया कि श्राइन बोर्ड द्वारा बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों पर इस वर्ष की गई व्यवस्थाएं पहले से बेहतर हैं। उन्होंने यह भी बताया कि लगभग 200 से अधिक भंडारा संचालक इस बार यात्रियों की सेवा में लगे हुए हैं और सभी ने श्राइन बोर्ड की व्यवस्थाओं की सराहना की है।
सेना और सुरक्षाबलों की भूमिका भी सराहनीय
राजन कपूर ने बताया कि भारतीय सेना, सीआरपीएफ और आईटीबीपी के जवान न केवल सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे हैं बल्कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं। नो-फ्लाई ज़ोन होने के बावजूद देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
उपराज्यपाल की यात्रा से मिला संदेश
यह दूसरी बार है जब उपराज्यपाल मनोज सिन्हा अमरनाथ यात्रा के दौरान बालटाल पहुंचे हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि प्रशासन यात्रा की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार फीडबैक ले रहा है। उपराज्यपाल ने कहा कि श्रद्धालुओं और भंडारा संचालकों के लिए सुविधाएं बढ़ाना सरकार और श्राइन बोर्ड की प्राथमिकता है। उनका कहना था कि भंडारा संचालकों का सहयोग "सोने पर सुहागा" जैसा है और इसके लिए वे विशेष धन्यवाद के पात्र हैं।
प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे
इस मौके पर कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी उपराज्यपाल के साथ मौजूद रहे, जिनमें शामिल थे:
-
कश्मीर जोन के आईजी विधि कुमार (IPS)
-
श्राइन बोर्ड के एडिशनल सीईओ राहुल सिंह (IFS)
-
श्रीनगर के डीआईजी राजीव ओम प्रकाश (IPS)
-
वरिष्ठ अधिकारी शाहिद इकबाल चौधरी (IAS)
-
गांदरबल के डीसी जतिन किशोर
-
एसएसपी खलील पोसवाल
-
ट्रैफिक रूरल एसएसपी आरपी सिंह
इन सभी की उपस्थिति यात्रा के सफल संचालन और सुरक्षा व्यवस्था की गंभीरता को दर्शाती है।