मेट्रो मुफ्त यात्रा के समर्थन में आईं योजना आयोग की पूर्व प्रमुख, पीएम को लिखा पत्र

Monday, Jun 17, 2019 - 10:18 PM (IST)

नई दिल्लीः पूर्ववर्ती योजना आयोग में सलाहकार रह चुकीं रेणुका विश्वनाथन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली सरकार के उस प्रस्ताव का समर्थन किया है जिसमें दिल्ली मेट्रो में महिलाओं के लिये यात्रा मुफ्त करने की बात कही गई है।

विश्वनाथन का यह पत्र दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के पूर्व प्रमुख ई श्रीधरन द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को लिखे गए पत्र के कुछ दिनों के बाद आया है। श्रीधरन ने प्रधानमंत्री से इस प्रस्ताव पर सहमत नहीं होने की अपील की थी क्योंकि यह ‘एक खतरनाक मिसाल' कायम करेगा।

वहीं, विश्वनाथन ने अपने पत्र में लिखा है कि वह दिल्ली सरकार की मुफ्त यात्रा के प्रस्ताव से प्रभावित हैं। उन्होंने अपने पत्र में कहा, ‘‘महिला लाभार्थियों की पहचान के लिए कोई अतिरिक्त कागजी कार्य या ऊर्जा की जरूरत नहीं होगी और अयोग्य लोगों द्वारा इस योजना का गलत इस्तेमाल करने के लिए बहुत ही कम गुंजाइश है।'' विश्वनाथन ने पत्र में लिखा है कि उन्हें विश्वास है कि केंद्र सरकार इस प्रस्ताव का समर्थन करेगी।

 

Yaspal

Advertising