गणतंत्र दिवस पर बोले जेएंडके एलजी-आईये शपथ लेते हैं कि आतंकवाद को समाप्त करेंगे

Wednesday, Jan 26, 2022 - 03:55 PM (IST)


जम्मू:जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल ने देश के 73वें गणतंत्र दिवस पर लोगों से कहा कि चलिये आतंकवाद को समाप्त करने की शपथ लेते हैं। 


उन्होंने कहा, "आईये कसम खाते हैं कि पाकिस्तान द्वारा फैलाये गये आतंकवाद को समाप्त करके दम लेंगे। "


जम्मू के एमए स्टेडियम में रिपब्लिक डे के कार्यक्रम के मौके पर तिरंगा फहराने के बाद सिन्हा ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "मैं जम्मू कश्मीर पुलिस, सेना और केन्द्रीय सुरक्षाबलों को सलाम करता हूं। उनकी कुर्बानी को नमन करता हूं जिन्होंने मातृभमि की सेवा के लिए प्राण न्यौछावर कर दिये। आईये कसम खाते हैं कि पाकिस्तान द्वारा फैलाये आतंकवाद को समाप्त करेंगे।"


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने कई फैसले लिए और जम्मू कश्मीर में विकास को अग्रसर किया है। उन्होंने कहा कि 2019 में जम्मू कश्मीर में ऐतिहासिक फैसला लिया गया और उसके बाद से जेएंडके में विकास की नहीं कहानी का आरंभ हुआ है।


सिन्हा ने कहा कि हमारा 'फोर पीएस' का मंत्र है और यह चार 'पी' हैं-'पीस', 'प्रोग्रेस', 'प्रोसपेरिटी' और 'पीपुल फर्स्ट'। सरकार को एक मजबूत जम्मू कश्मीर बनाना है और यही प्राथकिमता है।
 

Monika Jamwal

Advertising