लश्कर ने ली सोपोर ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी

Tuesday, Sep 04, 2018 - 04:00 PM (IST)

श्रीनगर: सोपोर में सीआरपीएफ पार्टी पर ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ली है। हमले में तीन सीआरपीएफ कर्मियों के साथ एक सिविल नागरिक भी घायल हो गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। हमला सोपोर के संग्राहमा में किया गया। यह इलाका बारामूला जिले के तहत आता है।


लश्कर के प्रवक्ता डा अब्दुल्ला गजनबी ने एक बयान में हमले की जिम्मेदारी ली है। उसने कहा कि लश्कर के लडक़ों ने यह काम किया है। उसने कहा कि सीआरपीएफ कर्मियों ने फायरिंग की है जिसमें सिविल नागरिक घायल हो गया। हमले के फौरन बाद तलाशी अभियान चलाया गया पर हमलावरों का कोई पता नहीं चल पाया।
 
 

Monika Jamwal

Advertising