देश में धीमी पड़ रही कोरोना की रफ्तार, एक दिन में आए 40,000 से कम संक्रमित मामले

Tuesday, Nov 03, 2020 - 11:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में लगातार कोरोना वायरस (कोविड-19) की रफ़्तार पिछले दिनों के मुकाबले धिमी दिखाई दे रही है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 38 हजार 310 नए केस सामने आए हैं, साथ ही मौत का आंकड़ा भी लगातार कम हो रहा हैं। अब तक देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 83 लाख के करीब पहुंच गई है। 

 

एक दिन में आए 38,310 नए मामले 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 38,310 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 82,67,623 हुई। 490 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,23,097 हो गई है। देश में 20,503 की कमी के बाद सक्रिय मामले 5,41,405 रह गए। वहीं 58,323 मरीजों के ​डिस्चार्ज होने के बाद ठीक हुए मामलों की संख्या 76,03,121 हो गई ​है। 

 

1.23 लाख लोगों की हो चुकी है मौत 
21 जुलाई के बाद यह दूसरा मौका था जब 40 हजार से कम केस आए। 21 जुलाई को 39 हजार 170 केस आए थे। इसके बाद 26 अक्टूबर को 36 हजार 104 केस आए थे। 12 अक्टूबर के बाद छह बार 20 हजार से ज्यादा एक्टिव केस कम हुए हैं। देश में अब तक 82.66 लाख केस आ चुके हैं, 76 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.23 लाख संक्रमित इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं।

 

सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना की दवाई: एक्सपर्ट
देश के रिकवरी रेट की बात करें तो यह बढ़कर अब 91.96% हो गया है। वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि आंकड़े भले ही कम हो रहे हैं लेकिन खतरा कम नहीं हुआ है। हमें अभी भी उतनी सावधानी और सतर्कता रखने की जरूरत है। बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर जाएं और मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को ही कोरोना की दवाई समझें। 
 

vasudha

Advertising