त्योहरों से पहले  कोरोना मामलों में आई भारी कमी, पिछले 24 घंटे में आए 2 हज़ार से भी कम नए केस

Tuesday, Oct 04, 2022 - 10:07 AM (IST)

नई दिल्ली:  भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,968 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,45,99,466 हो गई। पिछले 133 दिन में सामने आए ये सबसे कम दैनिक मामले हैं। 

इससे पहले 23 मई को 24 घंटे में 1,675 नए मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 15 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,28,716 हो गई। इन 15 मामलों में वे आठ लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं। 

आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 34,598 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.08 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,528 की कमी दर्ज की गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.74 प्रतिशत हो गई है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.94 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.29 प्रतिशत है।  

Anu Malhotra

Advertising