महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन 1000 से कम कोरोना के मामले, 10 मरीजों की मौत

Saturday, Nov 06, 2021 - 10:15 PM (IST)

औरंगाबाद/मुंबईः महाराष्ट्र में शनिवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की और राज्यभर में कोरोना के 661 नए मामले सामने आए तथा 10 लोगों की मौत हुयी। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,16,762 तक पहुंच गई और मृतकों का आंकड़ा 40,372 हो गया है। राज्य सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। 

राज्य में इसी अवधि में 896 मरीजों ने कोरोना को मात दी और इसके साथ में कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 64,58,045 तक पहुंच गई है। राज्य की कोरोना रिकवरी दर और मृतकों की दर क्रमश: 97.60 और 2.12 फीसदी है। स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि मौजूदा समय में राज्य में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 14,714 है। 

Pardeep

Advertising