26 मार्च को भारत में लॉन्च होगा Lenovo Tab M11, मिलेंगी शानदार खूबियां

Saturday, Mar 23, 2024 - 04:15 PM (IST)

गैजेट डेस्क. Lenovo Tab M11 26 मार्च को भारत में लॉन्च होगा। इसके लिए अमेजन पर एक माइक्रोसाइट भी लाइव हो चुकी है, जिसमें टैब की स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी गई है। 26 मार्च को सुबह 11 बजे से टैब की सेल भी शुरू हो जाएगी।


यह टैब इंडिया में 4GB RAM + 64GB और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज विकल्पों के साथ आ सकता है। इसकी कीमतों के बारे में अभी  जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि रिपोर्ट के अनुसार, Lenovo Tab M11 की कीमत 179 डॉलर (14,963 रुपये लगभग) हो सकती है। 


स्पेसिफिकेशन

Lenovo Tab M11 में 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 11 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रेजॉल्यूशन 1920 x 1200 पिक्सल का होगा।

इसमें परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक Heilo G88 चिपसेट दिया गया है। इसे 8GB रैम और 128 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।

टैब आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 पर रन करता है। लेकिन कंपनी Android 14 और 15 देने का वादा करती है।

इसमें 7,040mAh की बैटरी दी गई है, जो 15 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

बैक पैनल पर इसमें 13MP+8MP डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जबकि सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा।

कनेक्टिविटी के तौर पर इसमें Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1 और USB- C पोर्ट मिलेगा। इसके अलावा डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्पीकर्स सपोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक मिलेगा।

Parminder Kaur

Advertising