मंदिर में चढ़ाया गया नींबू, 27000 में बिका

Sunday, Jun 23, 2019 - 09:54 AM (IST)

नई दिल्ली: नींबू एक ऐसा पदार्थ है जिसमें अनेक गुण हैं। खासतौर पर गर्मियों में नींबू काफी लाभदायक होता है जिस कारण इसकी मांग बढ़ जाती है। इसमें मौजूद रस शरीर की सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। सेहत के साथ-साथ धार्मिक स्तर पर भी नींबू का बहुत अधिक महत्व है। दरअसल एक नींबू की कीमत 27,000 रुपए लगाई गई है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस नींबू में ऐसा क्या है जो इतना महंगा बिका है?

दरअसल तमिलनाडु के एक मंदिर में भगवान के सामने ये नींबू चढ़ाए गए थे, 11 दिनों तक लगातार चले पंगुनी उथीराम फैस्टीवल की समाप्ति पर मंदिर प्रशासन ने ऐसे नींबू नीलामी के लिए रखे थे। इनमें से सभी नींबू कुल 68,000 रुपए में नीलाम हुए। इनमें से सिर्फ एक नींबू के लिए 27,000 रुपए दिए गए।

Seema Sharma

Advertising