राजपूत समाज ने कठुआ जलाया पद्मावती के डायरेक्टर भंसाली का पुतला, फिल्म को बैन करने की मांग

Tuesday, Nov 21, 2017 - 11:15 AM (IST)

साम्बा : देश भर में राजपूत समाज द्वारा फिल्म पद्मावती के विरोध में उठ रही आवाज अब जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिला में पहुंच गई। कठुआ में राजपूत समाज के लोगों ने पर फिल्म के डारैक्टर संजय लीला बंसाली के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और और उसका पुतला जलाया। कहा कि राज्य में इस फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा और अगर सरकार ने इस पर बैन नहीं लगाया तो हालात खराब हो सकते हैं। 


मीडिया के समक्ष अपनी बात रखते हुए रणजीत सिंह ने कहा कि संजय लीला जैसे कुछ घटिया किस्म के लोग राजपूत समाज की छवि खराब करने का प्रयास कर रहे है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रानी पद्मावती चित्तोड की महारानी थी और उन्होंने राजपूत समाज की लिए आन, वान व शाने के लिए अपनी जान की कुर्बानी दे थी, परंतु संजय लीला जैेसे कुछ डायरैक्टर उनकी छवि को खराब करके अपनी फिल्म को हिट करने पर तुले हुए है।  राजपूत समाज के इतिहास के साथ किसी को भी छेड़छाड़ करने की  इजाजत नहीं दी जाएगी और अगर सरकार ने फिल्म रिलीज पर रोक नहीं लगाई तो इसके अंजाम बुरे हो सकते।  युवा वर्ग ने इस मामले में रैली भी निकाली।
 

Advertising