ताजा भूस्खलन के चलते श्रीनगर-लेह राजमार्ग फिर बंद

Monday, Jul 29, 2019 - 07:02 PM (IST)

श्रीनगर (मजीद) : कश्मीर घाटी को लद्दाख क्षेत्र से जोडऩे वाला एकमात्र 434 किमीमीटर लंबा श्रीनगर-लेह राजमार्ग सोमवार को भूस्खलन के कारण फिर से बंद कर दिया गया। रविवार रात को श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर तेज बारिश हुई जिसके कारण सोमवार को राजमार्ग पर फिर से ताजा भूस्खलन हुआ। यातायात पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार भूस्खलन और शूटिंग पत्थरों के कारण श्रीनगर-लेह राजमार्ग लगातार तीन दिनों तक स्थगित रहने के बाद राजमार्ग पर यातायात रविवार को फिर से शुरू हो गया था। 


उन्होंने कहा कि ज़ोजिला दर्रे के दोनों ओर फंसे लगभग सभी वाहनों को रविवार शाम तक रवाना करने की अनुमति दे दी थी लेकिन सोमवार को ताजा भूस्खलन होने के कारण मार्ग को फिर से बंद हो गया। यातायात विभाग के अनुसार बारिश के कारण पहाड़ों की मिट्टी गिली हो गई है और वही बारण्बार गिरकर सडक़ पर आ रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल बीआरओ की टीम ने जेसीबी की मदद से मलवे को हटाने का काम शुरू कर दिया है। जैसे ही मार्ग साफ  हो जाएगा वाहनों की आवाजाही बहाल कर दी जाएगी। फिलहाल सभी वाहनों को श्रीनगर व लेह में ही रोक दिया गया है।
 

Monika Jamwal

Advertising