1 जनवरी को राज्यसभा में छुट्टी, सत्र खत्म होने में बचे सिर्फ 5 दिन

Monday, Dec 31, 2018 - 12:50 PM (IST)

नई दिल्ली: नए साल के मौके पर राज्यसभा में 1 जनवरी को अवकाश रहेगा और इसकी घोषणा आज सुबह उच्च सदन की बैठक शुरू होते ही की गई। उपसभापति हरिवंश ने सदन में सदस्यों की सहमति से एक जनवरी को अवकाश की घोषणा की। साथ ही उन्होंने सदस्यों से शीतकालीन सत्र के महज पांच कार्यदिवस शेष रहने का हवाला देते हुए आज सदन की बैठक सुचारु रूप से चलने देने का अनुरोध किया। उल्लेखनीय है कि शीतकालीन सत्र आठ जनवरी तक निर्धारित है।

इस सत्र में विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दलों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही लगातार बाधित चल रही है। जरूरी दस्तावेज सदन पटल पर रखे जाने के बाद संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल ने कहा कि सुबह सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक में एक जनवरी को अवकाश रखे जाने की मांग की गई। गोयल ने भी इस सत्र में सिर्फ पांच दिन शेष रहने का हवाला देते हुए सभी दलों से सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से चलने देने का अनुरोध किया लेकिन हंगामे के चलते इसे भोजनावकाश तक के लिए स्थगित करना पड़ा।

Seema Sharma

Advertising